Noida News: 7 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि, 511 पहुंचा आंकड़ा
नोएडा। जिले में रविवार को 7 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 511 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए मिले इन मरीजों में से एक दूसरे जिले से है। मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने अधिकतर मरीज ठीक हो चुके हैं। बहुत कम मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। टीम की ओर से लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में पता किया जा रहा है। इसके लिए अलग से टीम लगाई गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:47 IST
Noida News: 7 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि, 511 पहुंचा आंकड़ा #7NewPatientsConfirmedWithDengue #TollReaches511 #SubahSamachar
