Noida News: दूध, पनीर, मिठाई व कुट्टू आटे समेत 7 नमूने जांच को लिए

ग्रेटर नोएडा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को जांच के लिए सात नमूने भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैय्यद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता और अमर बहादुर सरोज की टीम ने नोएडा सेक्टर-62 स्थित आनंद डेयरी से बफैलो मिल्क और डबल टोंड मिल्क का एक-एक नमूना लिया। इसी टीम ने इंपीरियल स्पाइसेज रेस्तरां से टोमैटो ग्रेवी और पनीर का एक-एक नमूना लिया। दादरी स्थित सिंघल बेकरी से पाइन एप्पल केक का नमूना और बिरसख के सुपरटेक इको विलेज स्थित फरहान खान के स्टोर से कुट्टू आटे का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र नाथ वर्मा ने जेवर चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान से सोनपापड़ी का नमूना लिया। सभी नमूने को लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दूध, पनीर, मिठाई व कुट्टू आटे समेत 7 नमूने जांच को लिए ##health#noida#GRnoida #SubahSamachar