202 किसान रिहा: पटियाला से 70 और नाभा जेल से 132 किसान छोड़े, मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं ले रहे डल्लेवाल

पटियाला की सेंट्रल जेल और नाभा की नई जिला जेल से सोमवार देर रात करीब 202 किसानों को रिहा कर दिया गया। पटियाला जेल से करीब 70 और नाभा जेल से 132 किसानों को रिहा किया गया है। इससे पहले दिन में आईजीपी (हेडक्वार्टर) सुखचैन सिंह गिल ने बयान दिया था कि हिरासत में लिए किसानों को जल्द रिहा कर दिया जाएगा। 19 मार्च को शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर हुए पुलिस एक्शन के बाद से करीब 150 किसान नाभा की नई जिला जेल में बंद थे। इन सभी किसानों को खनौरी बॉर्डर से पुलिस ने हिरासत में लिया था। रिहा किए गए 132 किसान विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। किसान नेताओं ने अपने साथियों की रिहाई पर संतोष जताते मांग की है कि बाकी के किसानों को भी जल्द रिहा किया जाए। दरअसल 19 मार्च को केंद्र के साथ बैठक करके वापस लौटते किसान नेताओं सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई बड़े किसान नेताओं को पुलिस ने रास्ते में हिरासत में लिया था। इसके बाद पुलिस ने बॉर्डरों का रुख किया था, वहां पुलिस ने जबरदस्त एक्शन करते सैकड़ों की संख्या में किसानों को गिरफ्तार करके उनके द्वारा बॉर्डरों पर किए निर्माणों को ढहा दिया था। तब से पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन लगातार विरोधियों के निशाने पर थे। विरोधियों की ओर से लगातार किसानों के रिहाई की मांग की जा रही थी। डल्लेवाल को मिलने गए चार किसान नेताओं को हिरासत में लिया पटियाला के निजी अस्पताल में रखे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मिलने गए चार किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। करीब चार घंटे इन किसान नेताओं को पुलिस ने थाना अर्बन एस्टेट में रखने के बाद छोड़ दिया। इनमें बीकेयू सिद्धूपुर के मान सिंह राजपुरा, उजागर सिंह धमोली, गुरदेव सिंह जंडाली और जवाहर लाल गज्जूखेड़ा शामिल हैं। इन किसान नेताओं के मुताबिक डल्लेवाल ने एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार झूठ बोल रही है कि वह अपनी मर्जी से पटियाला के अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। डल्लेवाल ने 19 मार्च से मेडिकल सुविधा लेना बंद कर रखा है, वह पानी तक नहीं ले रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




202 किसान रिहा: पटियाला से 70 और नाभा जेल से 132 किसान छोड़े, मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं ले रहे डल्लेवाल #CityStates #Patiala #Punjab #KisanAndolan #KhanauriBorder #JagjitSinghDallewal #SubahSamachar