Panipat News: शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान
समालखा। रेड ड्रॉप हैदराबादी ब्लड बैंक की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को देव अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 70 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन डाॅ. अमित नासा ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य बेहतर होता है और इससे आदमी को जीवनदान मिलता है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं है। सीईओ मनदीप ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर शिविर लगाए जाते हैं। इस अवसर पर डॉ. कपिल नासा, डॉ. ऋचा नासा, अफसाना, उर्मिला, खुशबू, कमल डोरा, पार्षद पति विपिन छाबड़ा मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:55 IST
Panipat News: शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान #70PeopleDonatedBloodInTheCamp. #SubahSamachar