Himachal Pradesh: जमीनी पेच में फंस सकती हैं 70 फीसदी ग्रामीण सड़कें, ये हैं दो बड़ी चुनौतियां; आप भी जानें

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जिन बस्तियों के लिए सड़कें बनाने के लिए मैपिंग की गई हैं, उनमें से करीब 70 फीसदी जमीनी पेच में फंस सकती हैं। पीएमजीएसवाई के फेज-चार के लिए इनकी मैपिंग तो कर ली गई है, लेकिन करीब 30 फीसदी में ही जमीन आसानी से मिलने का राज्य लोक निर्माण विभाग का आकलन है। विभाग को फील्ड अधिकारियों से इसके इनपुट मिले हैं कि 1460 बस्तियों को सड़कों से जोड़ने का प्लान तो बना लिया गया है, लेकिन यह सिरे तभी चढ़ पाएगा, अगर लोगों से जमीन की गिफ्ड डीड और फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलेगी। ये दोनों ही काम बड़ी चुनौती होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh: जमीनी पेच में फंस सकती हैं 70 फीसदी ग्रामीण सड़कें, ये हैं दो बड़ी चुनौतियां; आप भी जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #RuralRoadWorkInHimachal #GiftDeedAndForestClearance #SubahSamachar