Yamuna Nagar News: आईटीआई की ओपन काउंसलिंग के दूसरे दिन 71 ने लिया दाखिला

जगाधरी। आईटीआई की ओपन काउंसलिंग का बुधवार को दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन भी नोडल आईटीआई में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान करीब 135 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। दाखिला लेने के लिए सुबह नौ बजे ही नोडल आईटीआई में विद्यार्थी पहुंचने लगे थे। प्रक्रिया के तहत सुबह 12 बजे तक विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड लिए गए। दूसरे दिन पोर्टल पर कुल 318 सीटें रिक्त दिखाई गई। इस दौरान शाम पांच बजे तक कुल 71 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। वहीं, पांच बजे के बाद भी प्रक्रिया जारी रही।दूसरे दिन की प्रक्रिया के बाद अब नोडल आईटीआई की कुल 247 सीटें रिक्त रह गई हैं। जिसके लिए बुधवार को प्रक्रिया होगी। बुधवार को आईटीआई पहुंचे 131 विद्यार्थियों ने एडमिट कार्ड जमा करवाए। इसके बाद वरीयता सूची जारी की गई। पांचवें चरण की दूसरी वरीयता सूची 100 प्रतिशत के पार चली गई। इस दौरान 100 से 36 प्रतिशत के विद्यार्थियों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दाखिले दिए गए। एक-एक करके विद्यार्थियों को बुलाकर सभी ट्रेड्स में रिक्त सीटें दिखाई गई। इसके बाद पसंद के अनुसार उन्हें सीट अलॉट कर दी गई। इस चरण में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी वीरवार दोपहर 12 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे। इस दौरान वर्ग अनुदेशक शिवदयाल व अनुदेशक अजब सिंह ने वरीयता सूची बनाई।--------दो दिन में 213 ने लिया प्रवेशनोडल आईटीआई की ओपन काउंसलिंग की दो दिन की प्रक्रिया में 213 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। जो चारों चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग में सबसे ज्यादा है। ओपन काउंसलिंग में पहले 193 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 142 विद्यार्थियों ने पहले दिन प्रवेश पाया। वहीं, दूसरे दिन 131 विद्यार्थियों ने अपने एडमिट कार्ड जमा करवाए। जिसमें से शाम पांच बजे तक 71 विद्यार्थियों को दाखिला दे दिया गया। इसके साथ ही नोडल आईटीआई की 1101 सीटें भर गई हैं। बता दें कि नोडल आईटीआई में संचालित ट्रेड्स में कुल 1348 सीटें हैं। जिसमें से 1101 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है और कुल 247 सीटें रिक्त हैं।------------20 ट्रेड्स में अब नहीं एक भी सीटरिकॉर्ड आवेदन व भारी मांग के बाद भी आईटीआई की जो ट्रेड ऑनलाइन चरणों में भर नहीं पाई। वे ट्रेड्स ओपन काउंसलिंग में धड़ाधड़ भर गईं। यही नहीं भारी मांग वाली के अलावा अन्य ट्रेड्स भी भरी गईं। इसके बाद नोडल आईटीआई की 38 में से 20 ट्रेड्स भर चुकी हैं। इन ट्रेड्स में एक भी सीट रिक्त नहीं है। वहीं, शेष 18 में से कई ट्रेड्स ऐसी हैं, जिसमें एक से पांच सीट रिक्त हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा सीटें प्लंबर ट्रेड में खाली हैं। इस ट्रेड में कुल 96 में से 49 पर दाखिले हुए हैं और 47 सीट रिक्त हैं। इसके बाद वुड वर्क टेक्निशियन ट्रेड में 45 सीटें खाली हैं। इस ट्रेड की 72 में से 27 पर दाखिले हुए हैं। वहीं, फाउंड्रीमैन ट्रेड की कुल 48 में से 16 पर दाखिले हुए हैं और 32 सीटें रिक्त हैं। वहीं, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर में 40 में से 21 सीट खाली हैं। ----------वर्जनआईटीआई में दाखिला प्रक्रिया निर्बाध चल रही है। इसे लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। नोडल आईटीआई की 1101 सीटें भर गई है। वीरवार को रिक्त 247 सीटों पर प्रक्रिया चलाई जाएगी।दीपेश महेंद्रू, प्राचार्य नोडल आईटीआई।--------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: आईटीआई की ओपन काउंसलिंग के दूसरे दिन 71 ने लिया दाखिला #71StudentsTookAdmissionOnTheSecondDayOfITIOpenCounseling #SubahSamachar