Mandi News: आट्या पाट्या स्पर्धा के लिए ट्रायल में 72 खिलाड़ियों का चयन
टिहरा (मंडी)। आट्या पाट्या जिला मंडी एसोसिएशन की ओर से रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सधोट के परिसर में ट्रायल चयन का आयोजन किया। ट्रायल चयन में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षक एवं प्रवक्ता कंचन देव ने बताया कि ट्रायल में जिलेभर से करीब 82 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 72 का चयन किया गया। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयन समिति में शारीरिक शिक्षक कंचन देव, पीईटी सतीश कुमार, संतोष कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर पूर्व में रहे राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम, तमन्ना राठौर, गौरव, कावेरी, प्रत्युष, योगेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे। संवादक्या है आट्या पाट्या खेलआट्या पाट्या महाराष्ट्र का एक पारंपरिक प्राचीन खेल है, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय है। इसे छलांगों का खेल भी कहा जाता है। इसमें दो टीमें एक साथ खेलती हैं। मैदान में नौ खाइयां बनाई जाती है, खिलाड़ी एक-दूसरे को टैग करके आउट करने की कोशिश करते हैं और एक टीम के खिलाड़ी को हर खाई को पार करने पर एक अंक मिलता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:17 IST
Mandi News: आट्या पाट्या स्पर्धा के लिए ट्रायल में 72 खिलाड़ियों का चयन #72PlayersSelectedInTrialsForAtyaPatyaCompetition #SubahSamachar