Davos: दुनिया के 73 फीसदी सीईओ सहमत, 12 महीनों में थम सकती है आर्थिक वृद्धि की रफ्तार
एक वैश्विक सर्वेक्षण में दुनियाभर के 73 प्रतिशत सीईओ ने इस बात पर सहमती जताई है कि वैश्विक आर्थिक विकास में अगले 12 महीनों में गिरावट की आशंका है। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के पहले दिन सोमवार को वार्षिक सर्वेक्षण जारी करते हुए पीडब्ल्यूसी ने कहा कि यह 2021 और 2022 के आशावादी दृष्टिकोण की तुलना में एक बड़ा बदलाव होगा। इन वर्षों में दो-तिहाई से अधिक कंपनियों के सीईओ ने आर्थिक विकास में सुधार उम्मीद जतायी थी। 12 साल पहले पीडब्ल्यूसी ने जब से यह सर्वे शुरू किया था तब से वैश्विक आर्थिक विकास पर विभिन्न कंपनियों के सीईओ की ओर से दिए गए ये सबसे निराशावादी विचार हैं। सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि लगभग 40 प्रतिशत सीईओ को यह भी भरोसा नहीं है कि अगर वे अपनी कंपनियों में बदलाव नहीं करेंगे तो 10 वर्षों में आर्थिक रूप से वे व्यवहार्य रहेंगे या नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:53 IST
Davos: दुनिया के 73 फीसदी सीईओ सहमत, 12 महीनों में थम सकती है आर्थिक वृद्धि की रफ्तार #BusinessDiary #National #Davos #WorldEconomicForum #WorldCeosOnRecession #SubahSamachar