Rajasthan News: हनुमानगढ़-चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.4 किलो MD ड्रग्स जब्त; दो कारों समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर रेंज में नशाखोरी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत हनुमानगढ़ और चूरू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सात किलो 445 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की और तस्करी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो जिलों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हनुमानगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर रतनगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। कार्रवाई में दो कारें जब्त की गईं, जिनका इस्तेमाल नशे की तस्करी में किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र के जैतपुरा कला की हिरनी ढाणी निवासी नरसाराम (50), श्रवण राम (40), राजेश (22) और जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ निवासी स्वामी सत्य प्रकाश (50) शामिल हैं। इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चला ऑपरेशन यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन और हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के मार्गदर्शन में की गई। संयुक्त पुलिस टीम में रतनगढ़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह के नेतृत्व में 7 सदस्यीय दल और हनुमानगढ़ से पुलिस निरीक्षक अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल शामिल रहा। यह भी पढ़ें-Udaipur News:नशे में धुत पति ने पत्नी का गला रेता, पुलिस को गुमराह करने गढ़ी झूठी कहानी, जांच में पर्दाफाश टीम की सक्रियता से मिली सफलता हनुमानगढ़ पुलिस की टीम में डीएसटी प्रभारी एसआई सुशील कुमार, एएसआई शाह रसुल, हेड कांस्टेबल सुखदेव, राकेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, हर्षवर्धन, संदीप कुमार और चालक नरेंद्र कुमार शामिल थे। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका जंक्शन थाने के हेड कांस्टेबल राकेश मीणा और गोलुवाला थाने के कांस्टेबल संदीप कुमार ने निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि पूछताछ के दौरान नशे की तस्करी से जुड़े और भी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। बरामद ड्रग्स का मूल्य करोड़ों रुपये आंका जा रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गिरोह कितने बड़े स्तर पर सक्रिय था। यह भी पढ़ें-Udaipur News:दोस्ती में विश्वासघात, महिला मित्र ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, दोस्त से लूटे पांच लाख

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: हनुमानगढ़-चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.4 किलो MD ड्रग्स जब्त; दो कारों समेत 4 तस्कर गिरफ्तार #CityStates #Crime #Bikaner #Hanumangarh #Rajasthan #SubahSamachar