Chhindwara News: लोगों को झूठे केस में फंसाने वाला जालसाज प्रेमी युगल गिरफ्तार, धोखे से घर बुलाकर करते थे ठगी

छिंदवाड़ा देहात थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक शातिर प्रेमी युगल ने फूल-माला बेचने वाले एक युवक को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 74 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने युवक से 10 लाख रुपये की और मांग की थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसारनोनिया करबल, साईं नगर निवासी 28 वर्षीय दिलीप पिता रामनाथ सातपुते नागपुर रोड पर फूल माला बेचने की दुकान चलाते हैं। एक माह पूर्व उनके मोबाइल फोन पर एक युवती का कॉल आया, जिसने बड़ा ऑर्डर देने की बात कहकर उन्हें प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित पते पर बुलाया। जैसे ही दिलीप वहां पहुंचे, उन्हें 22 वर्षीय साधना पिता केशव इवनाती ने घर के भीतर बुलाकर दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसका प्रेमी, 27 वर्षीय राजा पिता विजय खत्री वहां पहुंचा और दोनों ने दिलीप को धमकाना शुरू कर दिया। युवक को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई और 74 हजार रुपये की मांग की गई। डर के मारे दिलीप ने तत्काल 50 हजार नकद और 24 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल आरोपियों ने दिलीप का वीडियो भी बनाया और कहा कि यदि उसने और पैसे नहीं दिए तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर देंगे। इसके बाद दोनों ने 10 लाख रुपये की और डिमांड रखी। घबराए दिलीप ने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। ये भी पढ़ें-वाहन चेकिंग के नाम पर विधवा महिला से अभद्रता, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज जांच में निकला और भी खुलासा जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह प्रेमी युगल पहले भी इसी तरह की घटनाएं कर चुका है। एक अन्य युवक श्रीचरपे से भी इन्होंने 40 से 50 हजार रुपये वसूले थे। आरोपी युवती काफी समय से छिंदवाड़ा में रहने और काम करने का दावा करती थी, लेकिन वह इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थी। ये भी पढ़ें-भोपाल में अपराधी बेखौफ:16 वर्षीय किशोर को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो भी किया वायरल, यह बोला पीड़ित पुलिस की तत्परता से खुला फर्जीवाड़ा देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस ने सख्त जांच करते हुए साधना इवनाती और राजा खत्री को धारा 308(6), 61(3), 351(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 18, 2025, 23:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhindwara News: लोगों को झूठे केस में फंसाने वाला जालसाज प्रेमी युगल गिरफ्तार, धोखे से घर बुलाकर करते थे ठगी #CityStates #MadhyaPradesh #Chhindwara #ChhindwaraLoverCouple #FalseRapeCase #BlackmailingCaseChhindwara #FraudLoverCouple #SubahSamachar