Shamli News: जिले भर में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

शामली। जिले में 74 वें गणतंत्र दिवस सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। डीएम जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट भवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। डीएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता अखंडता, बंधुत्व की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम विशु राजा ने विचार प्रकट किए। स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी, नायब तहसीलदार कलक्ट्रेट, तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय बाबू शर्मा ने किया। डीएम जसजीत कौर, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने कंबल एवं कपड़ों का गरीब असहाय लोगों को वितरण किया। विकास भवन में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने ध्वजारोहण करते हुए देश के अमर शहीदों को नमन किया। बेहतर कार्य करने वाले जिला अर्थ संख्याधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी अंशुल चौहान, सीडीओ के आशु लिपिक नमन जैन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डीडीओ शैलेन व्यास, डीपीआरओ नंद लाल मौजूद रहे। बाद में सीडीओ ने बाबरी गांव में जाकर अमृत सरोवर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। - व्यापारियों ने मनाया गणतंत्र दिवसशामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने शहर के सुभाष चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री सुभाष चंद धीमान, नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बंसल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश सिंघल, महिला नगर महामंत्री पूजा बंसल, नगर महामंत्री रवि संगल आदि उपस्थित रहे।-सपा कार्यालय में मनाया गणतंत्र दिवसशामली। भैंसवाल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी। निवर्तमान सपा उपाध्यक्ष धर्मवीर निर्वाल, सुरेंद्र ताना, जावेद जंग तथा वरिष्ठ पदाधिकारी अनुज पंवार, अरुण उर्फ बिट्टू, विक्की कसेरवा, रविंद्रपाल, राहुल तेजान, गोपाल कश्यप, रहीस मिर्जा, हरिकिशन पंवार आदि मौजूद रहे।-रालोद जिलाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहणरालोद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने ध्वजारोहण किया। बच्चों को बूंदी वितरण की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, राजन जावला, हेमंत तोमर, सहदेव मुखिया, विकास धीमान, बाबूराम, राजू निर्वाल, रजत निर्वाल, मनीष, लक्ष्य बालियान आदि लोग उपस्थित रहे। शामली कलेक्ट्रेट में गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण करती डीएम जसजीत कौर शामली कलेक्ट्रेट में गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण करती डीएम जसजीत कौर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: जिले भर में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस #74thRepublicDayCelebratedWithPompAcrossTheDistrict #SubahSamachar