Bhadohi News: चोरी और गुम हुए 13 लाख के 75 मोबाइल सेट बरामद
ज्ञानपुर। पुलिस ने गुम और चोरी हुए 75 मोबाइल वापस कराए। पुलिस की साइबर सेल ने सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर को ट्रेस कर सभी सेट बरामद किये। रविवार को पुलिस लाइन में सभी को उनके मोबाइल सौंपे। मोबाइल वापस मिलते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। जिले में मोबाइल छिनैती, चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती है। इसके अलावा कई ऐसे लोग भी होते हैं। जिनके महंगे मोबाइल सेट गुम हो जाते हैं। ऐसे 75 लोगों ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने साइबर सेल को सक्रिय करते हुए विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे सभी नंबर को सर्विलांस पर लगाया और एक-एक कर सभी मोबाइल बरामद किये। बरामद हुए सभी सेटों की कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी राजेश भारती ने सभी सेट उनके स्वामियों को सौंपे। कहा कि साइबर सेल के टीम की मदद से गुम हुए मोबाइल को धारकों को लौटाया जा सका है। बताया कि बरामद किये गए सभी 75 सेटों की कीमत 13 लाख रुपये हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:53 IST
Bhadohi News: चोरी और गुम हुए 13 लाख के 75 मोबाइल सेट बरामद #75StolenMobileSetsWorth13LakhRecovered #SubahSamachar