सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता: दो जिलों में 7525 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 24 सितंबर को आएगा परिणाम
केशव बाल पुस्तकालय की ओर से आयोजित संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा में वाराणसी और चंदौली में 30 केंद्रों पर 7525 विद्यार्थी शामिल हुए। अगले महीने 24 सितंबर को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद प्रतिभा सम्मान और पुरस्कार वितरण की तिथि वरिष्ठता सूची के आधार पर बाद में घोषित किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वाराणसी-चंदौली के 125 विद्यालयों के 7525 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वाराणसी में 22 और चंदौली, रामनगर के आठ केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में शिशु वर्ग में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, बाल वर्ग में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न और तरुण वर्ग में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य और केशव बाल पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र राय ने बताया कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज में ही 2000 से ज्यादा ने परीक्षा दी। केशव बाल पुस्तकालय की संस्कृति व ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न विगत 25 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाली केशव बाल पुस्तकालय की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को 30 परीक्षा केंद्र हुई। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अलावा चकिया चंदौली रामनगर रोहनिया के 125 इंटर कॉलेज के लगभग 8000 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 2500 बालक बालिकाएं शामिल हुईं। पुस्तकालय अध्यक्ष व सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश डॉ हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 24 सितंबर बुधवार को सभी परीक्षा केंद्र पर घोषित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:37 IST
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता: दो जिलों में 7525 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 24 सितंबर को आएगा परिणाम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar