Panchkula News: 5 महिला समेत 76 वकीलों को हाईकोर्ट ने किया वरिष्ठ अधिवक्ता नामित
-प्रक्रिया शुरू होने के एक साल से भी ज़्यादा के समय के बाद सूची जारीअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। तय प्रक्रिया शुरू होने के करीब एक साल से ज्यादा समय बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 76 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। फुल कोर्ट की ओर से लिया गया यह निर्णय हाल के वर्षों में सबसे बड़े पदनामों में से एक है, जो अधिवक्ताओं को उनकी प्रतिष्ठा, पेशेवर प्रतिष्ठा और वकालत में विशिष्टता के लिए मान्यता देता है।210 अधिवक्ताओं ने तय नियमों के तहत इस पदनाम के लिए आवेदन किया था। शुरुआत में 64 उम्मीदवारों को पदनाम के लिए मंजूरी दी गई थी, लेकिन पूर्ण न्यायालय की बैठक के दौरान गहन विचार-विमर्श के बाद 12 और नाम जोड़े गए। नवीनतम पदनामों के साथ, उच्च न्यायालय में अभ्यास कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं की संख्या 300 को पार कर गई है। पदनामों का पिछला दौर 2021 में किया गया था, जब 19 अधिवक्ताओं को यह दर्जा प्रदान किया गया था।अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत प्रदान किया जाने वाला यह सम्मान असाधारण योग्यता, प्रतिष्ठा और निष्ठा वाले अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित इस सम्मान के योग्य पाए जाने वालों को एक विशेष दर्जा प्रदान करता है। यह प्रक्रिया, जो मार्च 2024 में उच्च न्यायालय द्वारा आवेदन आमंत्रित करने के साथ शुरू हुई थी, 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ समाप्त हुई। अधिसूचना की शर्तों के अनुसार, प्रत्येक नव-नामित वरिष्ठ अधिवक्ता को प्रति वर्ष 10 निःशुल्क कानूनी सहायता मामलों को भी संभालना होगा। सम्मानित होने वालों में राज कुमार शर्मा, अशित मलिक, रंजन कुमार हांडा, रवि सोढ़ी, अनिल मल्होत्रा, नरेशिंदर सिंह बोपाराय, जगदीश मनचंदा, अमित सेठी, अजनीश राज टक्कर, सुदीप महाजन, जसदीप सिंह तूर, सरतेज सिंह नरूला, मनीष जैन, सुखजिंदर सिंह बहल, सुकांत गुप्ता, इंद्रपाल सिंह दोआबिया, विकास सिंह, आदर्श कुमार जैन, गुरप्रीत सिंह और कमल सहगल शामिल हैं।अन्य में योगेश पुटनी, आशु मोहन पुंछी, संजीव गुप्ता, जसदीप सिंह गिल, दीपेंद्र सिंह, मंसूर अली, सुनील कुमार सिंह पंवार, राज कुमार (आरके अरोड़ा), लोकेश सिंहल, मनदीप सिंह सचदेव, अरविंद मौदगिल, सतवंत सिंह रंगी, अश्वनी कुमार तलवार, विकास चतरथ और प्रदीप सिंह (पूनिया) शामिल हैं।इस सूची में हेमंत बस्सी, पवन गिरधर, गौतम दत्त, अमरदीप सिंह (एडीएस सुखीजा), प्रेमजीत सिंह (हुंदल), अनुराग गोयल, संत पाल सिंह सिद्धू, प्रोमिला नैन, विपिन महाजन, गुरबिंदर सिंह ढिल्लों (जी.बी.एस. ढिल्लों), मोनिका छिब्बर, सरजू पुरी, करमबीर सिंह नलवा, अमन बाहरी और पूजा शर्मा (पूजा चोपड़ा) शामिल हैं।इसके अलावा सलिल देव सिंह बाली, सुनीश बिंदलिश, पंकज, परमिंदर सिंह शेखों, नवदीप सिंह, राजीव आनंद, संदीप गोयल, अंकुर मित्तल, रविंदर सिंह रंधावा, गौरव मोहंता, जसदेव सिंह मेहंदीरत्ता, प्रदीप विर्क, कुणाल डावर, राहुल शर्मा, धीरज जैन और दिव्या शर्मा को भी नामित किया गया है।सूची रविंदर मलिक (रवि), सरजीत भादू, सुनील कुमार नेहरा, चंचल कुमार सिंगला, मनिंदर सिंह, अमन पाल, क्षितिज शर्मा, पुनीत कौर सेखों, प्रीत इंदर सिंह (अहलूवालिया) और अक्षय कुमार जिंदल के साथ समाप्त होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:35 IST
Panchkula News: 5 महिला समेत 76 वकीलों को हाईकोर्ट ने किया वरिष्ठ अधिवक्ता नामित #76Lawyers #Including5Women #DesignatedAsSeniorAdvocatesByTheHighCourt #SubahSamachar