लालू के समय से लटके रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी: माझा से मालवा के बीच कनेक्टिविटी, 25.7 किमी. लंबा ट्रैक

पंजाब को नई रेलवे लाइन की सौगातमिली है। फिरोजपुर से पट्टी नई रेलवे लाइन की घोषणा की गई है। इस पर केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने बताया कि इस परियोजना में764 करोड़ रुपये खर्च होंगे। माझा से मालवा के बीच कनेक्टिविटी बनेगी। यह परियोजना साल 2008 में तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के समय से लटका हुई थी। उन्होंने कहा कि इस नई रेलवे लाइन के अंतर्गत सतलुज नदी पर नया पुल भी बनेगा। इस लाइन के बनने से निर्यात के लिए पंजाब से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के पोर्ट तक कनेक्टिविटी होगी। 25.7 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा। इस रेल लाइन के लिए तरनतारन और फिरोजपुर के 12 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे भी पूरा हो चुका है। रवनीत बिट्टू ने कहा कि पंजाब में केंद्र की रेलवे परियोजनाओं का क्रेडिट सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान लें। क्योंकि पंजाब की सरकार ने उन्हें सूबे का मालिक बनाया है, इसके लिए मेरी सीएम से हाथ जोड़कर विनती है कि इन परियोजनाओं में पूरा सहयोग करें। बिट्टू ने कहा कि मोदी ने पंजाब के बेटे को केंद्र में मंत्री बनाया है, मेरी पंजाबियों से विनती है कि मेरे इस पद पर होने का पूरा लाभ उठाएं, हम पंजाब को रेलवे नेटवर्क के मामले में बहुत मजबूत बनाना चाहते हैं। किसान जत्थेबंदियों से भी आग्रह है कि इन परियोजनाओं में हमारी पूरी मदद करें। मुख्यमंत्री अफसरों को दें निर्देश कि इस काम को सिरे चढ़ाने में देरी नहीं होनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 12:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लालू के समय से लटके रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी: माझा से मालवा के बीच कनेक्टिविटी, 25.7 किमी. लंबा ट्रैक #CityStates #Chandigarh-punjab #FerozepurPattiRail #RailProject #Punjab #RavneetBittu #SubahSamachar