UP: 100 करोड़ में खरीदी-बेची 89 लाख शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप, काशी के 28 दवा कारोबारियों के खिलाफ केस

Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शनिवार को कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप और नॉरकोटिक्स (एनआरएक्स) की श्रेणी में शामिल औषधियों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल सहित काशी के 28 दवा कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि 100 करोड़ की 89 लाख शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदी और बेची गई। काशी के ही 93 मेडिकल स्टोर के नाम पर 84 लाख शीशी प्रतिबंधित कप सिरफ खरीदी-बेची गई है। जिस मेडिकल स्टोर के नाम पर कारोबार दिखाया गया उनमें से ज्यादातर मौके पर नहीं मिले। इससे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त की तरफ से संगठित अपराध में संलिप्त ऐबट हेल्थकेयर के सुपर स्टॉकिस्ट मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड) के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। यह कंपनी काशी की है लेकिन फर्जी नाम और पते के सहारे अलग-अलग राज्य-शहरों में चलाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 100 करोड़ में खरीदी-बेची 89 लाख शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप, काशी के 28 दवा कारोबारियों के खिलाफ केस #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar