Himachal News : हिमाचल प्रदेश के आठ लाख किसानों को जारी हुए पीएम किसान विकास योजना में 160 करोड़ रुपये
हिमाचल प्रदेश के आठ लाख किसानों को पीएम किसान विकास योजना में 160 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के बारिश और बाढ़ प्रभावित राज्यों के किसानों के लिए योजना की 21वीं किस्त जारी की। हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में भीषण बाढ़, भूस्खलन से व्यापक क्षति का सामना किया है। इससे किसान परिवारों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। इस सहायता का उद्देश्य हाल की आपदाओं से उबरने के लिए किसानों को समय पर राहत प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़े रहने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये की किस्त से किसानों को अपनी तत्काल घरेलू जरूरतें पूरी करने, अगले बुवाई सीजन के लिए बीज और उर्वरक खरीदने और खेती फिर से शुरू करने का आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी। वित्तीय सहायता के अलावा यह किस्त इस बात का आश्वासन भी है कि सरकार हर किसान की परवाह करती है और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में उनके संघर्ष में कोई भी पीछे नहीं छूटेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:21 IST
Himachal News : हिमाचल प्रदेश के आठ लाख किसानों को जारी हुए पीएम किसान विकास योजना में 160 करोड़ रुपये #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #UnionMinisterShivrajSinghChouhan #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar