Noida News: डेंगू के 8 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 4 को नोटिस

नोएडा। जिले में मंगलवार को डेंगू के आठ नए मरीज मिले। इनकी जांच जिला अस्पताल की लैब में हुई है। अब कुल मरीजों की संख्या 475 हो गई है। मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि नोएडा में नए मरीज मिले हैं। इसके घर व आसपास के क्षेत्र में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। बाहर के जिले के रहने वाले लोगों के पॉजिटिव आने पर वहां के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जा रही है। वहीं, दो दिनों में तीन सोसाइटी व एक पीजी संचालक को लार्वा मिलने पर नोटिस किए गए हैं। पारस टियरा, सेक्टर- 41 में संचालित पीजी, एम्स गोल्फ एवेन्यू टू, लोटस पनाश को नोटिस जारी किए गए हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: डेंगू के 8 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 4 को नोटिस #8NewDenguePatients #4GetNoticeAfterLarvaeFound #SubahSamachar