Rajasthan: तीन गाड़ियों की टक्कर में 10 की मौत, बाइक-पिकअप की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन ट्रक से टकराए

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को तीन वाहनों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच लोग घायल हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी, उन्हें इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है। इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा खंडेला-पलसाना सड़क मार्ग पर हुआ। माजी साहब की ढाणी के पास एक बाइक और पिकअप टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए। भयानक हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पिकअप सवार करीब 20 लोग खंडेला में गणेश धाम से लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। पिकअप सवार सभी लोग चौमूं के सामोद के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, बाइक सवार व्यक्ति खंडेला के सुंदरपुरा का रहने वाला था। घायलों में बाइक सवार महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। उधर, दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया घायलों से मिलने सीकर के एसके अस्पताल पहुंचे। सीएम अशोक गहलोत ने भी हादसेपर संवेदना प्रकट की हैं। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: तीन गाड़ियों की टक्कर में 10 की मौत, बाइक-पिकअप की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन ट्रक से टकराए #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar