लापरवाही: 8 साल के बच्चे ने चला दिया ई-रिक्शा, चपेट में आकर 2 साल के मासूम की मौत

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मंगलवार दोपहर एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 2 साल के मासूम मिहिर की मौत हो गई। दरअसल, पानी की बोतल सप्लाई करने वाले चालक ने अपने ई-रिक्शा में चाबी लगी छोड़ दी थी।इसी दौरान गली में खेल रहे 8 साल के मासूम ने ई-रिक्शा की अचानक रेस दे दी। मासूम मिहिर अपनी मां के सामने ही ई-रिक्शा की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। फौरन उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक राजाराम के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिहिर अपने परिवार के साथ चंदनपुरी, गली नंबर-19, सीलमपुर में रहता था। इसके परिवार में मां रूपाली, पिता व एक छोटा भाई है। रूपाली का मायका बुराड़ी के डी-ब्लॉक, गली नंबर-1, उत्तराखंड एंक्लेव का है। पिछले करीब एक सप्ताह से रूपाली अपने मायके उत्तराखंड एंक्लेव में बच्चे को लेकर आई थी। मंगलवार दोपहर के समय मिहिर अपने मामा के घर के सामने खेल रहा था। गली में उसके मामा के 8 और 3 साल के बच्चे भी खेल रहे थे। रूपाली भी अपने तीन माह के बेटे के साथ गेट पर खड़ी थी। इस बीच ई-रिक्शा से पानी की बोतल सप्लाई करने आया राजाराम वहां पहुंचा। वह अपने ई-रिक्शा में चाबी लगी छोड़कर बोतल एक मकान में लेकर चला गया। इस बीच रूपाली के भाई का 8 साल का बेटा ई-रिक्शा पर चढ़कर खेलने लगा। अचानक उसने ई-रिक्शा की रेस दबा दी। इससे ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर आगे की ओर भागा। ई-रिक्शा के सामने मिहिर खेल रहा था। ई-रिक्शा ने मिहिर को कुचल दिया। सब कुछ रूपाली के सामने हुआ। उसने ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। मिहिर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को खबर मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। अब पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 04:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लापरवाही: 8 साल के बच्चे ने चला दिया ई-रिक्शा, चपेट में आकर 2 साल के मासूम की मौत #CityStates #DelhiNcr #Delhi #SubahSamachar