Hamirpur (Himachal) News: जिले में 80 पेयजल योजनाएं ठप, 30 हजार परिवार प्रभावित
योजनाओं के स्रोतों में गाद जमा होने से लिफ्ट नहीं हुआ पानीसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिले में बारिश से जलसंकट गहरा गया है। बारिश के कारण ब्यास नदी, कुणाह और मान खड्डों पर बनीं पेयजल योजनाएं हांफ गई हैं। जिले में 199 पेयजल योजनाओं में से 80 ठप हैं। लगभग सभी पेयजल योजनाओं में गाद की वजह से पानी लिफ्ट नहीं हो सका है। इन पेयजल योजनाओं के तहत 30 हजार के करीब परिवार प्रभावित हैं। जिले में सबसे अधिक पेयजल योजनाएं बड़सर क्षेत्र में प्रभावित हैं। यहां पर 35 पेयजल योजनाओं के तहत सप्लाई बाधित है। हमीरपुर मंडल में आठ, नादौन में 28, सुजानपुर में चार और भोरंज पांच पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। इन पेयजल योजनाओं में सोमवार को पानी लिफ्ट नहीं हो सका है। ऐसे में मंगलवार को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। कई पेयजल योजनाओं से रविवार को पानी लिफ्ट नहीं हुआ है। अधिकतर पेयजल योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र की है। शहरी क्षेत्र की बड़ी पेयजल योजनाएं फिलहाल बहाल है। जल शक्ति विभाग वृत हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने कहा कि 80 पेयजल योजनाओं को बहाल करने का प्रयास जारी है। गाद कम होते ही इनसे पानी लिफ्ट कर सप्लाई शुरू की जाएगी। एचआरटीसी के 16 रूट भी ठपजिला में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में इन सड़कों पर एचआरटीसी की बसें भी नहीं जा पा रही हैं। भूस्खलन के चलते 16 रूट जिला में प्रभावित हुए हैं । जिला मुख्यालय पहुंचने में लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:59 IST
Hamirpur (Himachal) News: जिले में 80 पेयजल योजनाएं ठप, 30 हजार परिवार प्रभावित #80DrinkingWaterSchemesInTheDistrictAreStalled #30ThousandFamiliesAffected #SubahSamachar