दस रुपये में ठग ली 80 हजार की भैंस, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
कस्बे के साप्ताहिक बाजार में छह दिन पहले दस रुपये का बयाना देकर कुछ लोग 80 हजार रुपये की भैंस लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में सीओ के आदेश पर ठगी के करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। जूनावई थाना क्षेत्र के गांव दबथरा हिमांचल निवासी किसान विजेंद्र सिंह 14 जनवरी शनिवार को जुनावई की साप्ताहिक बाजार में करीब 80000 रुपये कीमत की भैंस को बेचने के लिए गया था। तभी साप्ताहिक बाजार में घूम रहे ठग ने किसान से भैंस तय करने के उपरांत 10 रुपये बयाना के तौर पर दिए और भैंस ले ली। ठग ने किसान से भैंस की कीमत बाजार से बाहर देने को कहा। किसान ठग के झांसे में आ गया और उसने हामी भर दी । तभी ठग भैंस को पकड़कर बाजार से बाहर ले जाने लगा। किसान जरा ही भैंस से पीछे हुआ तब तक ठग भैंस लेकर मौके से फरार हो गया। वह इसको लेकर किसान ने 15 जनवरी को जुनावई थाने में शिकायत देकर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। थाने में ठग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत न होने पर पीड़ित किसान ने गुन्नौर सीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। बृहस्पतिवार को गुन्नौर सीओ के आदेश पर जुनावई थाना में धोखाधड़ी के आरोपमें अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:06 IST
दस रुपये में ठग ली 80 हजार की भैंस, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट #CityStates #Moradabad #Police #Crime #Buffalo #SubahSamachar