शराब नहीं छूटी...छोड़ दी दुनिया:  80 वर्षीय बुजुर्ग ने कर ली आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

आगरा के कस्बा फतेहाबाद में शराब पीने के आदी एक बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला राजपूत निवासी अमर सिंह (80) चिनाई मिस्त्री का काम करते थे। और शराब पीने की लत के कारण परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार सुबह वे घर से निकले और देर तक वापस नहीं लौटे। बताया गया कि शराब पीने के बाद वे फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पार कर गढ़ी उदयराज के पास स्थित पुराने ईंट भट्ठे की जगह पर पहुंचे, जहां पापड़ी के पेड़ से गमछे का फंदा बनाकर लटक गए। राहगीरों ने उन्हें पेड़ से लटका देख तत्काल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। मृतक की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने परिजन को सूचना दी तो बेटा श्रीभगवान मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि पिता शराब के आदी थे, समझाने पर भी नहीं मानते थे, इस पर घर में झगड़ा होता था। सुबह घर से निकले थे और कुछ देर बाद ही उनके फांसी लगाने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 11:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शराब नहीं छूटी...छोड़ दी दुनिया:  80 वर्षीय बुजुर्ग ने कर ली आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Agra #UttarPradesh #FatehabadSuicide #80-year-oldMan #AddictedToAlcohol #HangingFromTree #FamilyDispute #PoliceInvestigation #Postmortem #फतेहाबादआत्महत्या #80वर्षीयबुजुर्ग #शराबकीलत #SubahSamachar