Una News: सारनोटी में 800 मीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, कई गांवों में जलापूर्ति बाधित
बारिश और ल्हासे गिरने से काम हो रहा प्रभावितसड़कें बंद होने से गांवों का संपर्क टूटासंवाद न्यूज एजेंसीथानाकलां (ऊना)। उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में रविवार सुबह मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सारनोटी में 800 मीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन टूटने से कई गांवों में जलापूर्ति बाधित है। चपलाह गांव में 40 कनाल भूमि खिसकने से फसलें नष्ट हो गईं, जबकि रणजीत सिंह का मकान भूस्खलन की जद में है। एसडीएम बंगाणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। लोक निर्माण और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है और मलबा हटाने का काम जारी है, हालांकि मौसम बड़ी बाधा बना हुआ है। लगातार बारिश से स्कूलों, कारोबार और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी-नालों से दूर रहने का आग्रह किया है। राहत दल मौके पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 18:59 IST
Una News: सारनोटी में 800 मीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, कई गांवों में जलापूर्ति बाधित #800MeterLongDrinkingWaterPipelineDamagedInSarnoti #WaterSupplyDisruptedInManyVillages #SubahSamachar