Chamoli News: बदरीनाथ में 81 वाहनों के चालान
फोटोबदरीनाथ। चारधाम यात्रा शुरू होने पर पुलिस भी अलर्ट है। बदरीनाथ में पहले दिन ही पुलिस ने गलत जगहों पर खड़े किए 81 वाहनों के चालान काटे। बदरीनाथ धाम में वाहनों की पार्किंग के लिए जगह निर्धारित की गई हैं लेकिन पहले दिन ही यात्रियों ने वाहनों को सड़क पर जगह-जगह खड़ा कर दिया। यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल के नेतृत्व में पुलिस ने धाम में अभियान चलाकर 81 वाहनों के चालान काटे। साथ ही सभी तीर्थयात्रियों से वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करने को कहा ताकि व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान अपर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलायाबदरीनाथ। बदरीनाथ धाम की माणा पार्किंग में पुलिस जवान बीरेंद्र को एक बच्चा लावारिस घूमता मिला। पूछने पर उसने अपना नाम दिव्यांशु और उम्र आठ साल बताया। वह शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बच्चे ने बताया कि वह अपने माता-पिता से बिछुड़ गया है। पुलिस ने तत्काल बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद उसने अपनी बड़ी बहन को पहचान लिया। इसके बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:00 IST
Chamoli News: बदरीनाथ में 81 वाहनों के चालान #81VehiclesChallanedInBadrinath #SubahSamachar