Rohtak News: मंडी में 810 क्विंटल धान की आवक, नहीं हुई सरकारी खरीद

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है। शनिवार को जिले की मंडियों में करीब 810 क्विंटल पीआर धान की आवक हुई। अब तक रोहतक व सांपला की मंडियों में 2110 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। खरीद अभी शुरू नहीं हुई है। मंडी में 439 क्विंटल बाजरा निजी एजेंसियों ने खरीदा है। अब तक मंडी में 1653 क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है। फिलहाल, पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों के कारण खरीद नहीं हो पाई है।मंगलवार से धान की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त मंडी में किसान जो फसल ला रहे हैं, उसमें नमी की मात्रा अधिक मिल रही है। मानक के हिसाब से अधिकतर 17 प्रतिशत तक नमी वाला धान बिक सकता है। अधिकारियों ने किसानों से धान सुखाकर लाने की अपील की है।डिजिटल कांटों को लेकर आढ़ती परेशान रोहतक। सरकार ने मंडी आढ़तियों को डिजिटल कांटा इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर आढ़ती परेशान हैं। उनका कहना है कि डिजिटल कांटा रखने पर असुविधा होती है। इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में भी दिक्कत होती है। किसानों को आढ़ती पर भरोसा होता है, तभी अपनी फसल लेकर आढ़तियों के पास आते हैं। ------- किसान आढ़तियों के पास भरोसे से आता है। सरकार मनमाने ढंग से डिजिटल कांटे इस्तेमाल को कह रही है। इससे व्यापारियों को असुविधा होती है। इसमें बैटरी खत्म होने व तार वाले कांटे को एक से दूसरे स्थान पर ले जाने में भी परेशानी आती है। सरकार निर्देश भी देरी से देती है। तीन महीने पहले जारी करना चाहिए। - मुकेश बंसल, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान ------मंडी में फसल की आवक बढ़ने से किसान अपनी फसल को कांटे से काफी दूर उतारता है। ऐसे मेें कांटे को लेकर ही फसल के पास जाना पड़ता है। डिजिटल कांटों में न टायर होते हैं और तार लगी होने के कारण दूर ले जाने में भी परेशानी आती ।।- देवेंद्र कटारिया, मंडी आढ़ती। 04 आढ़तियों के इस्तेमाल में आने वाला पुराना कांटा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: मंडी में 810 क्विंटल धान की आवक, नहीं हुई सरकारी खरीद #810QuintalsOfPaddyArrivedAtTheMarket #ButNoGovernmentProcurementTookPlace. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar