Azamgarh News: फरार आरोपी के घर 82 की नोटिस चस्पा
पवई। जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के खुद्दीपट्टी पटखौली गांव निवासी कामता पाठक के खिलाफ पवई थाने में लूट का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में वह काफी दिनों से फरार चल रहा है। जिस पर पवई पुलिस ने कोर्ट से फरार अभियुक्त के खिलाफ 82 की नोटिस प्राप्त किया। रविवार को पवई थाने की पुलिस अभियुक्त कामता के घर पहुंची और 82 की नोटिस चस्पा किया। एसओ पवई रमेश कुमार ने बताया कि नोटिस के बाद भी यदि अभियुक्त हाजिर नहीं होता है तो कोर्ट से अनुमति प्राप्त कर कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को 82 की नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी करवायी गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:35 IST
Azamgarh News: फरार आरोपी के घर 82 की नोटिस चस्पा #AzamgarhNews #82NoticePastedAtTheHouseOfTheAbscondingAccused #SubahSamachar