Balrampur News: 84 मतदान कार्मिकों को आज मिलेगा दूसरा प्रशिक्षण
बलरामपुर। पंचायत उप चुनाव में मतदान कराने वाले 84 कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण सोमवार को दिया जाएगा। विकास भवन सभागार में रिजर्व सहित सभी मतदान कार्मिकों को सुबह 11 बजे बुलाया गया है। पांच प्रधान, दो बीडीसी व 70 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों पर उप चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। गैसड़ी ब्लॉक के हरनहवा सुस्ता में प्रधान के पद पर आरक्षण गलत होने से उपचुनाव नहीं हो सकता है। श्रीदत्तगंज ब्लॉक की रसूलपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद और दो बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य की सीटों पर पर एकल नामांकन होने के चलते उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। बाकी बचीं ग्राम प्रधान की तीन सीटों पर एक से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था, जिससे यहां उपचुनाव होगा। तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम भंगहाकला में पांच व मुड़िला में आठ और गैसड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मध्यनगर में दो बूथों पर 19 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव का मतदान कराया जाएगा। इसके लिए 15 पोलिंग पार्टियों को तैयार किया जा रहा है। छह रिजर्व पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। 17 फरवरी को 84 कार्मिकों को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर रेवती रमन चौधरी व मोहित देव प्रशिक्षण देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:08 IST
Balrampur News: 84 मतदान कार्मिकों को आज मिलेगा दूसरा प्रशिक्षण #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar