Noida News: कार का शीशा तोड़कर 85 हजार नकद और सोने के गहने चोरी
चंडीगढ़। मलोया थाना क्षेत्र में चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर 85 हजार रुपये नकद और सोने के गहने उड़ा लिए। वारदात के दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। सेक्टर-38 वेस्ट निवासी विशाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उसने अपनी कार घर के सामने खड़ी की थी। करीब 11:05 बजे अचानक शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर देखा कि सोनू उर्फ कल्लू, रमन और उनके साथ 2-3 युवक कार का शीशा तोड़ रहे थे। विशाल ने बताया कि वह दो आरोपियों को जानता है और सामने आने पर पहचान सकता है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:39 IST
Noida News: कार का शीशा तोड़कर 85 हजार नकद और सोने के गहने चोरी #85 #000CashAndGoldJewelleryStolenAfterCarWindowWasBroken #SubahSamachar