8th CPC-OPS: आयोग में संशोधन और पुरानी पेंशन बहाली पर संघर्ष को तैयार कर्मचारी संगठन, जानें और क्या हैं मांगें

केंद्रीय कर्मचारी संगठन 'कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स' ने '8वें वेतन आयोग' में संशोधन और 'पुरानी पेंशन बहाली' सहित कई मुद्दों पर संघर्ष का बिगुल बजाने की घोषणा की है। 'कॉन्फेडरेशन' के महासचिव एसबी यादव के मुताबिक, सिलसिलेवार संघर्ष के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों/पदाधिकारियों, राज्यों की सभी केंद्रीय कार्यकारी समितियों के महासचिव और संबद्ध संगठनों के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। कर्मचारियों को तैयार करने के लिए एक गहन देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय सचिवालय के सदस्य तय कार्यक्रम के अनुसार, विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे। यह अभियान 15 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है। 16 दिसंबर को सभी कार्यस्थलों/कार्यालयों में दोपहर के भोजन के समय विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। सभी कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करें 'कॉन्फेडरेशन' के महासचिव एसबी यादव द्वारा सभी पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र के अनुसार, सरकार से यह मांग की गई है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन-भत्तों में संशोधन और अन्य मुद्दों पर परिसंघ और कर्मचारी पक्ष एनसी-जेसीएम द्वारा दिए गए सुझावों/विचारों को शामिल करते हुए 8वें वेतन आयोग की विचारणीय शर्तों में संशोधन करे। 50% डीए/डीआर को मूल वेतन/पेंशन में मिलाए और 1.1.2026 से अंतरिम राहत (आईआर) के रूप में वेतन/पेंशन का 20% प्रदान करें। एनपीएस/यूपीएस को समाप्त करें, सभी कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




8th CPC-OPS: आयोग में संशोधन और पुरानी पेंशन बहाली पर संघर्ष को तैयार कर्मचारी संगठन, जानें और क्या हैं मांगें #IndiaNews #National #8thPayCommission #8thCpc #OldPensionScheme #Ops #EmployeeUnions #GovernmentOfIndia #Goi #NewsAndUpdates #SubahSamachar