UK: 9.63 करोड़ से दूनीखाल-रातीघाट बाईपास पर बनेगा पुल, कैंची धाम में दूर होगी जाम की समस्या
कैंची धाम में यात्रियों और श्रद्धालुओं को जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए शासन से दूनीखाल से रातीघाट बाईपास मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 9.63 करोड़ की धनराशि जारी हो गई है। धनराशि जारी होने के साथ लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी कर ली गई है। पुल के बनने से दूनीखाल-रातीघाट होते हुए सेनिटोरियम बाईपास शुरू हो जाने से कैंची धाम में जाम की समस्या दूर हो जाएगी। इसका सबसे अधिक लाभ अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला और हल्द्वानी के यात्रियों के साथ सैलानियों को होगा। लोनिवि की ओर से सेनिटोरियम से रातीघाट तक 19 किमी बाईपास का निर्माण कार्य किया गया है। इसमें 8 किमी सेनिटोरियम से दूनीखाल तक बाईपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं दूनीखाल से रातीघाट तक 10 किलोमीटर बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पर पुल निर्माण के लिए धनराशि होने से पुल के बनते ही दूनीखाल-रातीघाट-सेनिटोरियम बाईपास पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। शासन से दूनीखाल-रातीघाट बाईपास में पुल निर्माण के लिए बजट जारी हो गया है। पुल और सड़क का कार्य अगले साल नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कैंची धाम में जाम की समस्या दूर हो जाएगी। रत्नेश सक्सेना, ईई लोनिवि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:38 IST
UK: 9.63 करोड़ से दूनीखाल-रातीघाट बाईपास पर बनेगा पुल, कैंची धाम में दूर होगी जाम की समस्या #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #RoadTraffic #SubahSamachar
