Damoh News: नौ दिन पहले छोटे भाई की गोली मारकर हुई थी हत्या, अब बड़े की संदिग्ध मौत; परिजनों ने लगाया जाम

दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के शिकारपुरा गांव में 18 सितंबर को हुई देवेंद्र लोधी की हत्या के नौ दिन बाद शुक्रवार शाम उनके बड़े भाई दशरथ लोधी का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार दोपहर दमोह पटेरा मार्ग के हरपालपुरा तिराहे पर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने पहुंचे, लेकिन वह नहीं माने। एएसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटाया। घटनाक्रम के अनुसार, 18 सितंबर की सुबह गांव के सरपंच आनंदी लोधी के चचेरे भाई देवेंद्र लोधी की गांव के ही मोती सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी मोती सिंह पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। ये भी पढ़ें-बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए बना चोर, कारखाने के कर्मचारी ने उड़ाई 19 किलो चांदी दूसरे भाई का मिला शव घटना के 9 दिन बाद मृतक देवेंद्र के बड़े भाई दशरथ लोधी का शव खेत में मिला। परिवार के सदस्य दशरथ को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर परिवार के लोग शव लेकर गांव पहुंचे और पटेरा हाईवे पर हरपालपुरा तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। यह लगाया आरोप परिजनों का आरोप है कि देवेंद्र लोधी की हत्या के आरोपी मोती लोधी के बेटे गनपत, मोहित और उमेश ने दशरथ लोधी की हत्या की है। उनका यह भी आरोप है कि पटेरा पुलिस ने पहले मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आरोपियों ने उनके दूसरे परिजन की हत्या कर दी। ये भी पढ़ें-गनेरी गांव में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, घर में दोनों मिले मृत, हत्या की आशंका से गांव में दहशत परिजनों की मांग थी कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और पटेरा टीआई सरोज सिंह को निलंबित किया जाए। सूचना मिलने पर हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है, जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। जब वह नहीं माने तो एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया और अपने बयान दर्ज कराने को कहा। उचित कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद सड़क से जाम हटाया गया और यातायात चालू हुआ। इस दौरान करीब तीन घंटे मार्ग बंद रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: नौ दिन पहले छोटे भाई की गोली मारकर हुई थी हत्या, अब बड़े की संदिग्ध मौत; परिजनों ने लगाया जाम #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #SubahSamachar