Delhi NCR News: डीयू के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में 90 फीसदी प्लेसमेंट
नई दिल्ली। डीयू के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत 90 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में देशभर के नामचीन मीडिया हाउस ने शिरकत की। इस ऐतिहासिक प्लेसमेंट से संस्थान काफी उत्साहित है। दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के ओएसडी डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि यह आंकड़ा न केवल संस्थान की अकादमिक गुणवत्ता को दर्शाता है, बल्कि मीडिया इंडस्ट्री में इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण भी है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट में छात्रों का चयन रिपोर्टर, रिसर्च एक्जीक्यूटिव, एंकर, कंटेंट राइटर, संपादकीय प्रशिक्षु व जूनियर प्रोड्यूसर जैसे विविध पदों पर चयनित किया। इसके अतिरिक्त कुछ संस्थानों में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:29 IST
Delhi NCR News: डीयू के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में 90 फीसदी प्लेसमेंट #90%PlacementInDelhiSchoolOfJournalism #DU #SubahSamachar