Agra: आगरा विश्वविद्यालय का 91 वां दीक्षांत समारोह...एक दिन पहले आ सकती हैं राज्यपाल, तैयारियां हुईं पूरी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 91वां दीक्षांत समारोह 20 अगस्त को होगा। इसमें 77 मेधावियों को 117 पदक दिए जाएंगे। समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह से एक दिन पहले मंगलवार को आ सकती हैं। स्वामी विवेकानंद परिसर खंदारी के अतिथि गृह में मीडिया से बात करते हुए कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि समारोह में इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली के निदेशक एवं शिक्षाविद प्रो. केजी सुरेश मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। राज्यपाल तैयारियों की समीक्षा के लिए समारोह से एक दिन पहले 19 अगस्त को आ सकती हैं। हेलिपैड भी समारोह स्थल के पास बनाने पर विचार चल रहा है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं। समारोह में 77 मेधावियों को 100 स्वर्ण और 17 रजत पदक दिए जाएंगे। 144 शोधार्धियों को पीएचडी की डिग्री भी मिलेगी। स्नातक के 57,519 विद्यार्थियों को डिग्री देने की घोषणा की जाएगी। कुलसचिव अजय मिश्रा ने कहा कि समारोह में 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूलों के बच्चों और तीन शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह का सजीव प्रसारण भी होगा। इस दाैरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, प्रो. बीएस शर्मा, प्रो. शरदचंद उपाध्याय, प्रो. मनुप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। कई निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण चंदन एवं योग वाटिका, रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला, पुस्तकालयों में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सुविधा, एसआर रंगनाथन केंद्रीय पुस्तकालय के लिफ्ट युक्त द्वितीय एवं तृतीय तलों के नवीनीकरण कार्य, नेताजी सुभाष चंद बोस छलेसर परिसर स्थित सरस्वती भवन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी अभिलेख धरोहर का ई-संग्रहालय, सामुदायिक रेडियो में तकनीकी सुविधाओं के उच्चीकरण कार्य, पीएम उषा योजना के अंतर्गत 17 विभिन्न शिक्षण कक्षों के डिजिटलीकरण, पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन के नवीनीकरण कार्य का लाेकार्पण होगा। वहीं पीएम उषा योजनांतर्गत स्वामी विवेकानंद परिसर स्थित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान के नवीनीकरण कार्य और केंद्रीय उच्च-तकनीकी उपकरण केंद्र कणाद भवन का शिलान्यास होगा। पदक विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार: दो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वालों दोनों पदकों के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि मिलेगी। ऑल इंडिया एवं नॉर्थ जोन स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को 3.80 लाख रुपये दिए जाएंगे। 35 हजार : स्वर्ण पदक 25 हजार: रजत पदक 20 हजार: कांस्य पदक इन कॉलेजों को मिलेंगी ट्रॉफी: - पन्ना लाल अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता- बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की संस्कृति राठी और तान्या। - गंगाधर शास्त्री हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता- आगरा कॉलेज आगरा (झील गौतम, अदिति शर्मा), सेंट जोंस कॉलेज (स्वाति यादव-शिप्रा)। - वाॅक प्रतियोगिता- सेंट जोंस कॉलेज की निधि। - विचार गोष्ठी- सेठ पदम चंद जैन प्रबंधन संस्थान की रिया श्रीवास्तव। यहां होगी पार्किंग: विश्वविद्यालय स्टाफ व कर्मचारियों के लिए : गृह विज्ञान संस्थान और सेठ पदमचंद जैन संस्थान। मेधावियों व अतिथियों के लिए : बेसिक विज्ञान संस्थान।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 08:30 IST
Agra: आगरा विश्वविद्यालय का 91 वां दीक्षांत समारोह...एक दिन पहले आ सकती हैं राज्यपाल, तैयारियां हुईं पूरी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraUniversity #Convocation #AgraUniversityConvocation #DbrauConvocation #Governor #AgraNews #AgraNewsInHindi #LatestAgraNewsInHindi #AgraHindiSamachar #आगराविश्वविद्यालय #SubahSamachar