Dehradun News: पीआरआई संस्थाओं के लिए 94 करोड़ जारी
देहरादून। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में ग्रामीण स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 15 वें वित्त आयोग के अबद्ध अनुदान के रूप में 94.236 करोड़ जारी किए हैं। इस राशि में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की दूसरी किस्त के तौर पर 9,410.03 लाख की राशि राज्य की सभी 13 जिला पंचायतों, 95 ब्लॉक पंचायतों और 7,784 ग्राम पंचायतों को जारी की गई है। इसके अतिरिक्त, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अबद्ध अनुदान की पहली किस्त के रोके गए हिस्से के रूप में 13.60 लाख रुपये की राशि 15 अतिरिक्त पात्र ग्राम पंचायतों को जारी की गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:26 IST
Dehradun News: पीआरआई संस्थाओं के लिए 94 करोड़ जारी #94CroreReleasedForPRIInstitutions #SubahSamachar
