Solan News: टीबी पर जिला में हो रही 95 फीसदी सरकारी दवाओं की पालना

सोलन। जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए पीड़ित व्यक्तियों के इलाज में 90 से 95 फीसदी सरकारी दवाइयों की पालना हो रही है। केमिस्ट भी टीबी की दवाओं को दुकानों से नहीं दे रहे हैं। केवल अधिकृत केमिस्ट के पास ही दवा उपलब्ध है, जिनका ब्यौरा स्वास्थ्य विभाग के पास है। वह भी टीबी के इलाज में छह माह की अवधि की पालना होती है, जिससे टीबी से होने वाली मृत्यु की दर में काफी कमी आई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग सोलन के सौजन्य से जिला स्तरीय टीबी पर मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान टीबी पर मंथन के लिए सभी ने टीबी बीमारी के अनेक पहलुओं पर अपने विचार रखे। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. आर के सूद ने बताया कि अब निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी टीबी की सरकारी प्रणाली की अनुपालना कर रहे हैं, ताकि टीबी को सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार खत्म किया जा सके। वहीं शहर के चिकित्सक डॉ. सिंघल, डॉ. जगेश्वर पांड्य और अशोक हांडा ने भी सरकारी टीबी प्रणाली रोकथाम, टेस्ट और उपचार प्रणाली की सराहना की। इस गोष्ठी में जिला सोलन केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। केमिस्ट विपुल शर्मा, रजनीश गुप्ता, राजीव बंसल, रविंद्र, सुमित शर्मा और संजय जोशी समेत अन्य ने टीबी के प्रति अपनी कर्मठता और प्रतिज्ञा को सत्यापित करते हुए बताया कि अब कोई भी केमिस्ट टीबी की दवाइयां नहीं बेचते हैं। केवल एसोसिएशन की ओर से अधिकृत केमिस्ट ही जो मात्र एक से दो हैं वहीं टीबी की दवाइयां रखते हैं और इसका डाटा भी जिला स्वास्थ्य विभाग को दिया जाता है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि केमिस्ट एसोसिएशन से टीबी बीमारी को खत्म करने के लिए लगातार सहयोग मिल रहा है। इसकी बदौलत टीबी इलाज में अब ओर कामयाबी मिल रही है। डॉ. अजय सिंह ने वर्तमान में उनकी टीम की ओर से किए जा रहे नए प्रयासों पर पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में केमिस्ट के सहयोग से बलगम जांच को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। इस गोष्ठी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंसलटेंट डॉ. रविंद्र, एमएमसयू मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी विभाग के डॉ. अभिषेक पठानिया ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: टीबी पर जिला में हो रही 95 फीसदी सरकारी दवाओं की पालना #SolanNewsHealtNewsTBChemistAssociation #SubahSamachar