Moradabad News: जुटेंगे 95 हजार अभ्यर्थी, एसटीएफ ने संभाला मोर्चा

- परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे 800 पुलिसकर्मी, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) शनिवार और रविवार को शहर के 52 केंद्रों में होगी। दो दिन में चार पालियों में होने वाली इस परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सॉल्वर गैंग पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ ने भी मुरादाबाद में डेरा डाल दिया है और परीक्षा केंद्रों और कोचिंग सेंटरों के ईद गिर्द टीमों ने सक्रियता बढ़ा दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) शहर के 52 परीक्षा केंद्रों पर होगी। दोनों दिन सुबह की पॉली में 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं होंगी। प्रत्येक पाली में 23928 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो दिन में चार पालियों में 95712 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक एसआई और चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें दो-दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी। परीक्षा केंद्र के गेट पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चेकिंग की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक और एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। इनके साथ दो-दो पुलिसकर्मी की ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी और उनके साथ आने वाले अभिभावकों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। उधर, परीक्षा को लेकर खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया है। एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए शहर में डेरा डाल लिया है। पहले पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा एसटीएफ रेलवे स्टेशन, परीक्षा केंद्र, कोचिंग सेंटर और होटलों में भी संदिग्धों की निगरानी में जुटी है। ---अभ्यर्थियों के लिए चलाई जाएंगी 146 अतिरिक्त बसेंअमर उजाला ब्यूरोमुरादाबाद। पीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद से अन्य जिलों के लिए 146 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। सफर में अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुरादाबाद से अन्य जिलों के लिए 146 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसमें अमेठी के लिए तीन, अमरोहा के लिए 14, अयोध्या के लिए दो, बिजनौर के लिए 11, लखीमपुर खीरी के लिए 48, रामपुर के लिए 12, सीतापुर के लिए 43 बसें शामिल हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए बस अड्डे पर पूछताछ कक्ष, टी स्टॉल्स, वाटर कूलर एवं खानपान की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान चालकों, परिचालकों समेत अन्य कर्मियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हुई तो बसों की फेरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसके लिए भी तैयारियां कर ली गई है। 00हरियाणा के अभ्यर्थियों के लिए मुरादाबाद डिपो की बस नहीं-हरियाणा से 4636 अभ्यर्थी मुरादाबाद परीक्षा देने आएंगे लेकिन परिवहन निगम ने हरियाणा के अभ्यर्थियों के लिए बस की व्यवस्था नहीं की है। हरियाणा के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों व अन्य जिलों की की बसों पर निर्भर रहना पड़ेगा00इन जिलों से आएंगे 95712 अभ्यर्थीजिला-अभ्यर्थियों की संख्याअमरोहा- 8921अमेठी- 1979अयोध्या- 1494बस्ती- 8000बिजनौर- 6604लखीमपुर- 29350रामपुर- 7483सीतापुर- 26689हरियाणा- 4636---स्कूल और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद पीईटी परीक्षा के लिए 104 मजिस्ट्रेट तैनात अमर उजाला ब्यूरोमुरादाबाद। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डीएम के आदेश पर शनिवार को जिले के सभी विद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। संभावना है कि परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक संख्या में लोग शहर में आएंगे। इस मामले में जिला प्रशासन ने रेलवे और रोडवेज के अधिकारियों को भी पहले से अलर्ट कर दिया है। परीक्षा की नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने बताया कि परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 104 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।परीक्षार्थियों के साथ अभिभावक आने से बढ़ जाएगी भीड़ जिला प्रशासन का मानना है कि परीक्षार्थियों के साथ अभिभावक भी शहर में आएंगे। इस कारण यह संख्या डेढ़ लाख तक हो सकती है। इसी वजह से डीएम अनुज सिंह ने यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को सभी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। चूंकि रविवार को अवकाश है। इस कारण सरकारी अवकाश घोषित करने का कोई औचित्य नहीं है। आदेश के तहत सभी बोर्ड के विद्यालय और कोचिंग संस्थान शनिवार को बंद रहेंगे। इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।परीक्षार्थियों में मंडल की 23 हजार महिला परीक्षार्थी शामिलपीईटी में मुरादाबाद मंडल से 23008 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगी। इनमें अमरोहा जिले की 8921, बिजनौर की 6604, रामपुर जिले की 7483 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षार्थियों में मुरादाबाद और संभल की महिला परीक्षार्थी शामिल नहीं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: जुटेंगे 95 हजार अभ्यर्थी, एसटीएफ ने संभाला मोर्चा #95ThousandCandidatesWillGather #STFHasTakenCharge #SubahSamachar