Una News: मैमोग्राफी, सर्वाइकल जांच शिविर में पहले दिन 96 महिलाओं के हुए टेस्ट
ऊना। रोटरी क्लब ऊना व रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में महिलाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय मैमोग्राफी एवं सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ। महिलाओं में बढ़ रही कैंसर संबंधी बीमारियों को देखते हुए इस शिविर का उद्देश्य समय रहते लोगों को जांच सुविधा उपलब्ध करवाना है। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजय मनकोटिया ने बतौर मुख्य अतिथि किया। शिविर में जालंधर से पहुंची विशेष मोबाइल मैमोग्राफी वैन के माध्यम से महिलाओं की मैमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई। शिविर में पहले दिन 54 मैमोग्राफी तथा 42 सर्वाइकल कैंसर टेस्ट किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 00:11 IST
Una News: मैमोग्राफी, सर्वाइकल जांच शिविर में पहले दिन 96 महिलाओं के हुए टेस्ट #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
