Panipat News: ओटीपी पूछ खाते से उड़ाए 98 हजार

पानीपत। ठगों ने सनौली खुर्द के युवक से ओटीपी पूूछ कर उसके खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। सनौली खुर्द निवासी गौरव ने बताया कि वह पानीपत में पुराने बस स्टैंड के पास मोबाइल की दुकान पर काम करता है। वह 14 दिसंबर को दुकान पर काम कर रहा था। उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं है। उसे आवेदन करना होगा। उसके पास कॉल कर्ता ने तीन बार ओटीपी भेजे। उसने ओटीपी बता दिया। इसके बाद उसके खाते से तीन बार में 98 हजार रुपये निकाल लिए गए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ओटीपी पूछ खाते से उड़ाए 98 हजार #98ThousandWereStolenFromTheAccountByAskingOTP #SubahSamachar