Chamba News: सराहन में लगा 100 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर, हल होगी वोल्टेज की समस्या

विकास की बातउपभोक्ताओं को बिजली की आंख मिचौनी से भी मिला छुटकारा बिजली बोर्ड ने बढ़ाई ट्रांसफार्मर की क्षमता, पहले लगा था 63 केवी का ट्रांसफार्मरसंवाद न्यूज एजेंसीसाहो (चंबा)। साहो क्षेत्र की सराहन पंचायत में अब उपभोक्ताओं को बिजली के कम वोल्टेज की समस्या और बिजली कटों से राहत मिलेगी। बिजली बोर्ड ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर अब 100 केवी क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है। अब क्षेत्र के ग्रामीणों को अब भरपूर बिजली मिलेगी। जानकारी के अनुसार इससे पहले यहां 63 केवी क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित था। इससे खासकर गांव सराहन, लचौड़ी, उआहणा, अमलैरी, अजासन, सोट, डमोघ, बग्ग और फकरैड़ चिहाड़ू गांवों में वोल्टेज की समस्या रहती थी। कई बार तो जरा सही हवा चलने पर अंधेरा पसर जाता था। बहरहाल, ग्रामीणों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। अब बोर्ड ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। इसके लिए जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, ग्रामीणों में राज कुमार, रोशन लाल, सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार, अशोक कुमार, खेम राज, राज कुमार, शम्मी कुमार और रमन कुमार ने विद्युत बोर्ड का आभार जताया है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सराहन में अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को अब भरपूर बिजली मिलेगी, उन्हें कम वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सराहन में लगा 100 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर, हल होगी वोल्टेज की समस्या #A100KVTransformerHasBeenInstalledInSarahan #WhichWillSolveTheVoltageProblem. #SubahSamachar