Delhi NCR News: फंदा लगाकर रील बनाते हुए 14 साल के किशोर की गई जान
- केशवपुरम इलाके की घटना, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र मोबाइल को दूर रखकर बार-बार फंदे को गले में डालकर बना रहा था रील- टूल पर पैर लड़खड़ाने से फंदा गले में कसा, पूरी घटना वीडियो में कैदअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। केशवपुरम इलाके में फंदा लगाकर रील बना रहे 14 साल के छात्र की जान चली गई। रील बनाते हुए टूल पर छात्र का पैर लड़खड़ाने पर वह फंदे पर लटक गया। पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है। पुलिस को छात्र के मोबाइल से 40 मिनट का वीडियो मिला है। वीडियो में वह बार-बार फंदे को पंखे से लगाकर उसको गले में डालता हुआ दिख रहा है। इसी दौरान उसका पैर लड़खड़ा गया। जब परिवार वाले कमरे में पहुंचे तब तक उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि रील बनाने के दौरान घटना हुई है। जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है। दीपचंद बंधु अस्पताल से केशवपुरम थाना पुलिस को एक 14 साल के लड़के के फंदे पर लटकने से मौत होने की सूचना मिली। पूछताछ में पता चला कि लड़का शांति नगर त्रिनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार वालों ने बताया कि वह नौवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता एक प्रॉपर्टी डीलर फर्म में काम करते हैं और उसकी मां गृहिणी हैं। मृतक की एक बड़ी बहन है जो 12वीं कक्षा में पढ़ती है।पुलिस ने उस कमरे की छानबीन की, जिसमें छात्र ने खुदकुशी की थी। पुलिस को कमरे में पर्दे पंखे से बंधा मिला। परिवार वालों ने बताया कि छात्र इसी फंदे में लटका हुआ मिला। उसे फंदा से उतारकर अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को कमरे में जांच के दौरान एक मोबाइल फोन मिला जिसमें वीडियो बन रहा था। जांच में पता चला कि वीडियो 40 मिनट का है। उसे देखने पर पता चला कि छात्र ने फंदा लगाने का रील बना रहा था। वह पर्दे के एक छोर को पंखे में बांधने के बाद दूसरे छोड़ को फंदा बनाया। उसके बाद वह बार बार टूल पर चढ़ने के बाद फंदे को अपने गले में डाल रहा था। एक बार उसका पैर लड़खड़ा गया और उसके गले में फंदा कस गया। जिससे वह फंदे पर लटक गया। कुछ देर बाद परिवार के सदस्य उस कमरे में आए और छात्र को फंदे पर लटकता देख उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:24 IST
Delhi NCR News: फंदा लगाकर रील बनाते हुए 14 साल के किशोर की गई जान #A14-year-oldBoyDiedWhileMakingAReelByHangingHimself #SubahSamachar