Delhi Murder: त्रिलोकपुरी में 17 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पीटकर हत्या, पुलिस ने छह नाबालिग आरोपियों को पकड़ा
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक 17 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। यह घटना त्रिलोकपुरी के 22 ब्लॉक में हुई, जहां पीड़ित को कई लोगों ने मिलकर निशाना बनाया। इस संबंध में मयूर विहार पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस जघन्य अपराध में शामिल सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी आरोपी भी नाबालिग हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि घटना के पीछे के कारणों और अन्य संभावित पहलुओं का पता लगाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:43 IST
Delhi Murder: त्रिलोकपुरी में 17 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पीटकर हत्या, पुलिस ने छह नाबालिग आरोपियों को पकड़ा #CityStates #DelhiNcr #Murder #DelhiPolice #DelhiCrime #SubahSamachar
