Aligarh News: खेत में निकला 20 किलो का 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
अलीगढ़ के अकराबाद स्थित गांव नानऊ में 1 दिसंबरको एक खेत में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से लोगों में कौतुहल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा लिया। क्षेत्रीय वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि 1 नवंबर की दोपहर सूचना मिली कि गांव नानऊ नहर के पास एक किसान के खेत में कहीं से एक अजगर पहुंच गया है। वनकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां से अजगर को पकड़वा कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अजगर की उम्र लगभग छह साल, लंबाई दस फीट और वजन करीब 20 किलो रहा होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:48 IST
Aligarh News: खेत में निकला 20 किलो का 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा #CityStates #Aligarh #Python #Ajgar #NanauAligarh #AkrabadAligarh #AligarhNews #SubahSamachar
