Fact Check: सिक्किम का तीन महीने पुराना वीडियो नेपाल में पीएम मोदी के समर्थन में रैली बताकर हो रहा शेयर

नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान 1,368 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक रैली निकालते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेपाल के लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में रैली निकालीहै। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि सिक्किम का है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में रैली निकाली गई है। मीनाक्षी सिंह (@Meenaks06356943) नाम कीएक्स यूजर ने लिखा, “देखो चमचों और खानदानी चोरों के गुलामों पूरे नेपाल में मोदी जी छाए हुए हैं मोदी जी“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा वहां हमें पोस्टर पर “सिक्किमी लिम्बू जनजाति भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सिक्किम राज्य में हार्दिक स्वागत करती है” लिखा मिला। यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि भारत का है। आगे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें चंद्रा हंग यक्थुंगबा नाम के फेसबुक यूजर के अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलता वीडियो मिला। यह वीडियो 30 मई 2025 को साझा किया गया है। पोस्ट में लिखा है “लिंबू जनजाति ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत किया। सम्मानित ओएसडी, लिंबू संस्कृति विभाग, सिक्किम सरकार श्री एस. पी. मंगयुंग, सुखिम याकथुंग सपसोक सोंगचुम्भो की टीम और समुदाय के सदस्यों के साथ नेतृत्व करते हुए। “ इसके बाद हमें कबिता शर्मा नाम के फेसबुक यूजर के अकाउंट पर पूरा वीडियो मिला। इस वीडियो को 29 मई 2025 को साझा किया गया है। पोस्ट में लिखा है “प्रधानमंत्री की सिक्किम यात्रा को लेकर सिक्किम के लोग कितने उत्साहित थे” वायरल वीडियो और फेसबुक पोस्ट के वीडियो कई समानताएं भी देखने को मिलीं। आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं। इसके बाद हमें सिक्किम सरकार की प्रेस विज्ञप्ति मिली। यह 29 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। इसमें लिखा है कि आज पलजोर स्टेडियम में उल्लासपूर्ण माहौल के बीच, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के लोगों को राज्य के स्वर्ण जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर बधाई दी। उन्होंने नेपाली भाषा में सिक्किम की आधिकारिक भाषा और आम बोलचाल की भाषा बोली। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से पलजोर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, उन्होंने अपनी हार्दिक बधाई दी और सिक्किम के लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस वर्ष के भीतर राज्य का दौरा करेंगे। पड़ताल में वायरल वीडियो को सिक्किम का पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 13:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: सिक्किम का तीन महीने पुराना वीडियो नेपाल में पीएम मोदी के समर्थन में रैली बताकर हो रहा शेयर #FactCheck #National #PmModi #NepalProtests #NepalProtestsGenZ #NarendraModi #NepalNews #PmNarendraModi #ModiInSikkim #SikkimNews #SubahSamachar