Neemuch News: 90 किलो वजनी अजगर को देख गांव में फैली दहशत, सर्पंमित्र ने किया रेस्क्यू

नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम बोरखेड़ा दांतोली में दीपावली की खुशियों के बीच रविवार देर शाम दहशत का माहौल बन गया, जब गांव में एक 14 फीट लंबा और करीब 90 किलो वजनी विशालकाय अजगर दिखाई दिया। ग्रामीण दीवाली के उत्सव में व्यस्त थे, तभी अचानक अजगर के दिखने से अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे तक पूरे गांव में दहशत का माहौल बना रहा। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। जब ग्रामीणों ने घरों के पास झाड़ियों में एक बड़ा सांप देखा, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को इसकी सूचना दी। अजगर का आकार इतना विशाल था कि उसे सुरक्षित रूप से पकड़ना बड़ी चुनौती साबित हुआ। ग्रामीणों में भय फैल गया क्योंकि कई लोग रात में अपने घरों के बाहर खुले आंगन में ही सोने की तैयारी कर रहे थे। यदि अजगर पर समय पर नजर नहीं पड़ती, तो जनहानि की संभावना भी बन सकती थी। ये भी पढ़ें-श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन की दस दिन की रिमांड खत्म, SIT आज करेगी कोर्ट में पेश सूचना मिलते ही सर्पमित्र प्रकाश बंजारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 11 बजे अजगर को सुरक्षित काबू में कर लिया। इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे और सांसें थामे हुए बचाव कार्य देखते रहे। अंततः जब अजगर को पकड़ लिया गया, तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सर्पमित्र टीम के लिए तालियां बजाईं। सर्पमित्र प्रकाश बंजारा ने बताया कि यह अजगर पूरी तरह से निर्दोष और पर्यावरण के लिए उपयोगी जीव है। उन्होंने बताया कि बचाव के बाद अजगर को वन विभाग की मदद से सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया, जहां वह प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित रह सकेगा। गांव के लोगों ने सर्पमित्र टीम की तत्परता और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Neemuch News: 90 किलो वजनी अजगर को देख गांव में फैली दहशत, सर्पंमित्र ने किया रेस्क्यू #CityStates #MadhyaPradesh #Neemuch #NeemuchNews #SubahSamachar