Jhansi News: पुरुष जिला अस्पताल के बाथरूम में जन्मा बच्चा, स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल पहुंचाया महिला जिला अस्पताल

अमर उजाला ब्यूरोझांसी। पुरुष जिला अस्पताल में इलाज के लिए आई गर्भवती महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म दे दिया। मौके पर मौजूद महिला स्वास्थ्यकर्मी उसे तत्काल महिला जिला अस्पताल ले गईं, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। खास यह है कि महिला के पास न फोन हैं और न वह अपने घर का पता बता रही है। इसके चलते कोतवाली पुलिस को सूचना कर दी गई है।पुरुष जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. प्रमोद कटियार ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे गर्भवती महिला एनसीडी में अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची। वह अपना नंबर आने के इंतजार में बैठी थी। कुछ देर बाद उठकर नजदीक शौचालय में चली गई, जहां वह तेजी से चीख पड़ी। जब तक महिला स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंची, उसने बच्चे को जन्म दे दिया।इसकी सूचना मिलते ही एसआईसी ने तुरंत उसे एंबुलेंस से महिला जिला अस्पताल भेजा। महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राज नारायण ने बताया कि जच्चा-बच्चा को डॉक्टरों ने तत्काल उपचार दिया। महिला से घर का पता व फोन नंबर मांगा गया मगर उसने नहीं दिया। यही बताया कि वह नगरा की रहने वाली है। उसके पति का निधन हो चुका है। मामले की गंभीरता देख सीएमएस ने तुरंत कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: पुरुष जिला अस्पताल के बाथरूम में जन्मा बच्चा, स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल पहुंचाया महिला जिला अस्पताल #BathroomMaleDistrictHospitalJhansi #SubahSamachar