बलरामपुर-रामानुजगंज: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बलरामपुर रामानुजगंज जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर बलरामपुर से राजपुर बाइक से जा रहे युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर बलरामपुर पुलिस को पहुंची घटना की कारणों की जांच कर रही है। वहीं, मौत की खबर सुनकर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, राजपुर के बेढ़ी के नन्हे मिंज उम्र करीब 35 वर्ष अपने बाइक से बलरामपुर आय थे, जो वापस जा रहे थे इसी दौरान आज सुबह 7:15 के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग सुहानी ढाबा के पास विपरीत दिशा से आ रही क्लिंकर लोड ट्रक के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलरामपुर-रामानुजगंज: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurRamanujganjNews #BalrampurRamanujganjHindiNews #BalrampurRamanujganjNewsToday #SubahSamachar