Bulandshahar News: बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, गई जान

संवाद न्यूज एजेंसीबुलंदशहर। गांव दरियापुर के निकट बाइक सवार अंकित कुमार (29) निवासी चंदौसी को तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में अंकित को हायर मेडिकल सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां, मंगलवार तड़के उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि, मामले में अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। चंदौसी निवासी अंकित कुमार सिकंदराबाद स्थित एक फैक्टरी में सुपरवाइजर की नौकरी करते थे। परिजनों के मुताबिक सोमवार से उनकी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी थी। रविवार को अपने घर वह छुट्टी मनाने गए थे। जहां, से सोमवार को बाइक से ही सिकंदराबाद जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे नेशनल हाईवे पर गांव दरियापुर के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से कार लेकर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। देर रात परिजनों के आने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां, मंगलवार तड़के उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। देहात कोतवाल ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही आरोपी चालक की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 22:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahr news



Bulandshahar News: बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, गई जान #BulandshahrNews #SubahSamachar