Noida News: धनौरी वेटलैंड में 250 एकड़ में बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क

- यमुना प्राधिकरण ने शुरू की अनुभवी एजेंसी के तलाश की प्रक्रिया शुरू-सीईओ बोले, यमुना सिटी के प्राकृतिक स्वरूप को रखा जाएगा संरक्षितफोटो-माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी में धनौरी वेटलैंड को यीडा एक बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करेगा। मौजूदा वेटलैंड के क्षेत्रफल को भी बढ़ाने की तैयारी है। यह बायोडायवर्सिटी पार्क करीब 250 एकड़ में फैला होगा। प्राधिकरण का प्रयास है कि बिना प्राकृतिक पर्यावास को प्रभावित किए यहां घूमने के लिए जरूरी पाथवे और लोगों के घूमने के लिए पार्क विकसित किए जाएं। अनुभवी एजेंसी की मदद से इसका डिजाइन तैयार करने के लिए प्राधिकरण जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के लिए धनौरी वेटलैंड का बड़ा महत्व है। इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी पूर्व में चिंता जाहिर कर चुका है। इसे अगर ठीक से विकसित किया जाए तो यह भविष्य में यमुना सिटी में पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। वेटलैंड के संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों को ध्यान में रखते हुए धनौरी वेटलैंड को एक बायोडायर्विटी पार्क के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है। मौजूदा वेटलैंड का क्षेत्रफल करीब 175 एकड़ है। बाकी 75 एकड़ का अधिग्रहण प्राधिकरण करेगा। यह जमीन ग्रीनबेल्ट के रूप में चिंहित है। अधिग्रहण पर करीब 150 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। प्राधिकरण इसका समायोजन दूसरे सेक्टरों में कर सकता है।शुक्रवार को होने वाली बैठक में भी सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही आरएफपी तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कराएं। अनुभवी एजेंसी इस काम को करे। इसे भी सुनिश्चित करें। प्राधिकरण के उद्यान विभाग को इसकी जिम्मेदारी सीईओ ने सौंपी है। सीईओ ने निर्देश दिया है कि वेटलैंड के रीब 135 एकड़ के दलदली हिस्से पर पूर्व की तरह स्थानीय काश्तकारों के अधिकार बने रहेंगे। अगर कोई वहां खेती या मछली पालन कर रहा है तो उसे करने दिया जाएगा। वेटलैंड के स्वरूप को बदलने की अनुमति किसी को नहीं होगी।इनसेट-क्या होगा बायोडायवर्सिटी पार्क का स्वरूपबायोडायवर्सिटी पार्क में वेटलैंड की वनस्पति के अलावा जलीय जीवन, वन्यजीव की मौजूदगी को संरक्षित करने पर काम होगा। बिना प्राक़ृतिक पर्यावास को प्रभावित किए बिना देशी वनस्पति प्रजातियों को भी यहां विस्तार दिया जा सकेगा। इससे जहां स्थानीय लोगों को एक बेहतर जगह मिलेगी। वहीं छात्र-छात्राओं को भी अपने शोधकार्य के लिए यहां विभिन्न प्रजातियां मिल सकेंगी। जाॅगिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक के अलावा बच्चों के लिए पार्क भी यहां विकसित किए जाएंगे।इनसेट-रामसर साइट का प्रस्ताव खारिज अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में धनौरी वेटलैंड को रामसर साइट का दर्जा दिलाए जाने का प्रयास भी हुआ। यह वेटलैंड लेकिन रामसर टैग के लिए जरूरी शर्त को पूरा नहीं करती। एनजीटी ने भी इसके लिए पूर्व में निर्देश दिए थे लेकिन बाद में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।इनसेट-वन विभाग बताए कितना बजट खर्च कियासीईओ ने प्रभागीय वन अधिकारी को भी एक पत्र भेजा है। इसमें पूछा गया है कि धनौरी वेटलैंड से गंदगी व जलकुंभी हटाने के लिए पूर्व में दिए गए 80 लाख रुपये का बजट दिया गया था। इस बजट में से कितना उपयोग हुआ और क्या काम कराए गए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: धनौरी वेटलैंड में 250 एकड़ में बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क #ABiodiversityParkWillBeBuiltOn250AcresInDhanauriWetland. #SubahSamachar