Mahoba News: नहर मेंं नहाने गए बालक की डूबकर मौत

चरखारी (महोबा)। कोतवाली चरखारी के अक्ठौंहा गांव में अर्जुन बांध से निकली नहर में नहाने गए बालक की डूबकर मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।अक्ठौंहा निवासी जीतेंद्र कुमार मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। रविवार की शाम उसका छोटा बेटा सौरभ (08) गांव के अन्य बच्चों के साथ अर्जुन बांध से निकली नहर में नहाने गया था। सभी बच्चे नहाने लगे। तभी सौरभ गहराई में चला गया और डूब गया। तब अन्य बच्चे बाहर निकल आए और आसपास मौजूद ग्रामीणों को जानकारी दी। तब ग्रामीणों ने नहर में कूदकर सौरभ की खोज की। एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। अचेत अवस्था में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि नहर में डूबकर बालक की मौत हुई है। जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: नहर मेंं नहाने गए बालक की डूबकर मौत #ABoyWhoWentToTakeABathInACanalDrownedAndDied. #SubahSamachar